बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र निवासी शीतल का अज्ञात व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते प्रेमी द्वारा दिए गए मोबाइल फोन से शीतल उससे बात करती थी। लेकिन शीतल के भाई राजीव को यह बात अच्छी नहीं लगी। जिसके बाद राजीव ने 18 मई को शीतल की बाथरूम में चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को छुपाने के लिए राजीव ने घर में रखे डीजल को शीतल के शव पर डाल कर उसको आग लगा दी। 19 मई को राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन देहरादून के 181 नंबर पर मामले की शिकायत दर्ज की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बेलजुड़ी तिराहे के पास राजीव को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि युवक से कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया है।
पुलिस को युवक के पास से मृतिका का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त डीजल की बोतल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।