Dehradun

उत्तराखंड डीजीपी की अपील : होली में न करें नशा, कोविड गाइडलाइन का करें पालन

देहरादून : होली को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश की जनता से खास अपील की है। डीजीपी अशोक कुमार ने सेफ होली खेलने की अपील की। वीडियो जारी कर डीजीपी ने कहा कि नशा करके होली न मनाएं। हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं। अपनी और दूसरों की जिंदगी को बचाएं। किसी के लिए और खुद के लिए खतरा पैदा न करें। डीजीपी ने कहा कि आपका परिवार होली खेलने के लिए आपका इंतजार कर रहा है इसलिए होली में नशा न करें और संभलकर वाहन चलाएं। डीजीपी ने होली मनाने के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करें और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील प्रदेश की जनता से की है।

Back to top button