Big NewsNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : रोडवेज बस ने BJP विधायक की गाड़ी को मारी टक्कर, कई गाड़ियों को लपेटे में लिया

Balwant singh bhauryal (@balwantbhaurya2) | Twitter

हल्द्वानी-बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है। जी हां जानकारी मिली है कि एक रोडवेज बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी है। ये घटना रातिघाट के रामगाढ़ पुल के पास हुई है। टक्कर मारने वाली गाड़ियों में से एक गाड़ी भाजपा विधायक की भी थी जिसमे उनको हल्की चोटें आई है।

जानकारी मिली है कि बस रोडवेज चालक ने कपकोट से भाजपा विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की गाड़ी को भी टक्कर मारी। इस टक्कर लगने से भाजपा विधायक बलवंत भौर्याल को हल्की चोटें आई है। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिली है कि विधायक बलवंत भौर्याल बागेश्वर जा रहे थे और रोडवेज बस दिल्ली से रानीखेत जा रही थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची भवाली पुलिस ने रोडवेज़ बस को कब्जे में लिया।

Back to top button