Dehradunhighlight

उत्तराखंड : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, कल से मिलने वाली है ये बड़ी राहत

big relief from tomorrow

देहरादून: राजधानी देहरादून से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल ब्लॉक के कारण पिछले चार दिन से प्रभावित ट्रेनों का संचालन शनिवार से सामान्य हो जाएगा।

सभी ट्रेनें नियत समय पर आएंगी और देहरादून से रवाना होंगी। लक्सर स्टेशन पर काम के चलते देहरादून की ट्रेनों का ब्लॉक चल रहा है। यहां से सिर्फ रात के समय नंदादेवी-कोटा एक्सप्रेस चल रही है। कुछ ट्रेनें रद हैं तो कुछ मुरादाबाद, नजीबाबाद और सहारनपुर तक आ रही हैं और वहां से वापस लौट जा रही हैं।

इससे रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इन यात्रियों को बस, टैक्सी या दूसरे माध्यम से सफर करना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि रेल ब्लॉक 29 अक्तूबर तक रहेगा। 30 अक्तूबर से सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।

Back to top button