Big NewsNational

PCS अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा-मुझे फंसाया गया, नहीं था कोई और रास्ता

ankita lokhandeकोरोना काल में खुदकुशी के कई मामले सामने आ चुके हैं। आम से लेकर खास लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वालों में एक्टर सुशांत से लेकर पीसीएस अधिकारी और छात्र-छात्राओं से लेकर घरेलू महिलाएं और नौकरी पेशे वाले पुरुष भी शामिल हैं।किसी ने डिप्रेशन के चलते तो किसी ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी की। छात्रों ने नंबर कम और फेल होने के कारण खुदकुशी की तो किसी ने सिस्टम से परेशान होकर खुदकुशी की।

पीसीएस अधिकारी ने की आत्महत्या

आपको बता दें कि बलिया से एक पीसीएस अधिकारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि महिला अफसर ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें अधिकारी ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में अफसर ने कहा कि उसे राजनीति में फंसाया गया है।

मौके से सुसाइड नोट भी बरामद

जानकारी मिली है कि अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय गाजीपुर जिले के थाना भावरकोल की रहने वाली थीं। उन्होंने 2 साल पहले मनिया नगर पंचायत में कार्यभार संभाला था। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अधिशासी अधिकारी ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं औऱ मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

महिला अफसर ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं दिल्ली-मुंबई से बचकर बलिया में चली आई। लेकिन, यहां मुझे रणनीति के तहत फंसाया गया है। इससे मैं काफी दुखी हूं। लिहाजा, मेरे पास आत्महत्या करने के लिए अलावा कोई विकल्प नहीं है। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अधिशासी अधिकारी को किसने जान-बूझकर फंसाया, इसमें कौन-कौन लोग हैं, यह जांच का विषय है।

Back to top button