
पौड़ी : बैजरो से कोटद्वार जा रही बस रीठा खाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें अब तक चार की मौत की खबर है. वहीं बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं…पुलिस द्वारा रेस्क्यू जारी है. मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. इस हादसे की बड़ी वजह सामने आई है. खबर मिली है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर नशे में धुत्त थे.
ड्राइवर और कंडक्टर ने पी रखी थी शराब
मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग दो बजे के आस पास बैजरों से कोटद्वार जा रही जीएमओयू लिमिटेड की डाक गाड़ी ग्राम रीठाखाल के पास शीला कबरा के पास अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खाई में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर और कंडक्टर शराब के नशे में धुत्त थे. घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में ड्राइवर समेत चार यात्रियों की मौत हो गयी है और घायलों को खाई से निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं.
उत्तराखंड में नशा के कारोबार फलफूल रहा है. नशे ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है. युवाओं को जकड़ लिया है. आए दिन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने के मामले सामने आते रहे हैं जिसने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया लेकिन इसे रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. आखिर कब तक लोग मौत के वाहन में यात्रा करेंगे.