Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 28 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि, दिल्ली के होटल में भी रुका था

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। जी हां उत्तराखंड में एक और कोरोना का नया मामला सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार के दुगड्डा निवासी 28 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं इसके बाद मरीजों की संख्या 5 हो गई है।

हालांकि एक मरीज जो की आईएफएस हैं उनके उपचार के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन अभी एक रिपोर्ट औऱ आना बाकी है जिसके बाद उन्हें छुट्ठी दे दी जाएगी। डीजी हेल्थ ने जानकारी दी थी कि कोरोना की मरीज की संख्या घटकर 4 से 3 हो गई है लेकिन अब कोदट्वार से एक और मरीज सामने आ गया है।

स्पेन से लौटा था युवक

जानकारी मिली है कि कोरोना मरीज स्पेन से लौटा था। 16 तारीख की रात को यह युवक कोटद्वार पहुंचा था। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर युवक की बेस अस्पताल में 17 मार्च को इसकी जांच की गई। शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर युवक को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया तथा सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए थे और उसे संदिग्ध मानकर आईसोलेट किया गया था जिसकी आज रिपोर्ट आई है और वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।इससे हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि मरीज 14 और 15 मार्च को दिल्ली के होटल में ठहरा था और गांव आया।

Back to top button