Big NewsUttarkashi

उत्तराखंड : लापता हो गए थे 11 ट्रेकर, 6 की मौत, हर्षिल लाए गए 3 शव

11 trackers went missing

उत्तरकाशी: हर्षिल से हिमाचल के छितकुल के लमखगा पास पर गए 17 सदस्सीय दल के साथ लापता 11 लोगों में से 6 के शव खोज और बचाव दल ने रिकवर कर लिए हैं। दो शव हिमाचल की सीमा से उत्तराकाशी के हर्षिल लाए गए हैं। एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों ने 2 लोगों को जिंदा बचाने में सफलता हासिल की है।

दोनों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर 6 शवों को अलग-अलग जगहों से रिकवर कर टीम ने एक जगह इकट्ठा कर लिया है। कठिन परिस्थतियों के बीच रेस्क्यू टीम ने पहले दो जिंदा लोगों को वहां से बाहर निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया।

अब तीन ट्रेकर्स के शव भी छितकुल पास से हर्षिल लाए जा चुके हैं। राहत और बचाव दल मौसम के मिजाज को देखते हुए अपना अभियान चला रहा है। बपरीत परिस्थितियों के कारण शवों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ट्रेकर अभी लापता बताया जा रहा है। इस दल में कोलकाता और दिल्ली के लोग शामिल थे।

Back to top button