Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड वित्त सेवा संघ का 10वां वार्षिक अधिवेशन, कार्यकारिणी का किया पुनर्गठन

उत्तराखंड वित्त सेवा संघ के 10वें वार्षिक अधिवेशन पर देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अधिवेशन का शुभारंभ कर वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में वित्त सेवा से जुड़े अधिकारियों के योगदान की सराहना की.

उत्तराखंड वित्त सेवा संघ का 10वां वार्षिक अधिवेशन

वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त सेवा प्रतिष्ठा प्राप्त सेवा है. वित्त विभाग सरकार का महत्वपूर्ण अंग होती है. जो कि वित्तीय अनुशासन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य द्वारा राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में वित्त विभाग बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वित्त मंत्री ने वित्तीय अनुशासन को मजबूत शासन की नींव बताते हुए संघ की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया.

कार्यकारिणी का किया पुनर्गठन

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि बदलते सामाजिक परिदृश्यों के अनुसार अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली और नियमों की व्याख्या करनी होगी, ताकि सरकार आम जनमानस की अपेक्षाओं को पूरा कर सके. इस अवसर पर उत्तराखण्ड वित्त सेवा की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष के पद पर जयपाल सिंह तोमर, महासचिव के पद पर ख़ज़ान चंद्र पांडेय और उपाध्यक्ष गढ़वाल के पद पर भूपेन्द्र प्रसाद कांडपाल को यथावत रखते हुए उपाध्यक्ष कुमाऊं के पद पर सूर्य प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर संजीव कुमार और सचिव प्रशासन के पद पर शशि सिंह का चुनाव किया गया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button