हम सभी ने बचपन में श्रवण कुमार की कहानी तो जरूर सुनी होगी। बावजूद इसके बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो अपने जीवन में इसे उतार पाते हैं। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के एक युवक ने कुछ ऐसा कर दिखाया है। जिस कार्य की सब मिसाल दे रहे हैं।
सौ साल की बुजुर्ग मां को करवाई कांवड़ पर बैठाकर यात्रा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाले देव ने अपनी 100 साल की बुजुर्ग मां शरबती को कांवड़ पर बैठाकर यात्रा कराते नजर आए। देव को कलयुग का श्रवण कुमार कहना भी कतई गलत नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक देव ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वे मां को गंगा स्नान करवाएं और हरिद्वार से गंगा जल ले जाकर अपने गांव धरांव के मंदिर में उनका अभिषेक करें।
गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़िये
कावड़ में यात्रा करवाने वाले देव पेशे से मिस्त्री हैं। देव की तीन बहनें और दो भाई है। उनका दूसरा भाई भी रास्ते में ही मिलेगा और वो भी उनके साथ यात्रा पूरी करेगा। वैसे तो कांवड़ यात्रा चार जुलाई से शुरू हो रही है। लेकिन इससे पहले ही कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी हर कोई तारीफ करता नहीं थम रहा है।