highlightNainital

यहां पकड़ी गई 10 लाख की स्मैक, UP से सप्लाई होता है बर्बादी का सामान

cm pushkar singh dhami

लालकुआं: लालकुआं पुलिस ने 10 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसनी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर बस से बहेड़ी के रास्ते हल्द्वानी स्मैक लेकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुछ ओर नाम भी बताए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है। दोनों आरोपियों के पास से 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आारोपी युनिस अली वार्ड नंबर-19 मोहल्ला शाहगड़ थाना बहेड़ी जिला बरेली के पास से 46 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जबकि रामप्रसाद निवासी सुतईया थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

Back to top button