Big NewsHaridwar

साल 2019 खत्म होने में 10 दिन बचे हैं, क्या मूंछें मुंडवाएंगे भाजपा विधायक चैंपियन?

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : भाजपा विधायक चैंपियन और कर्णवाल की आपसी जुबानी जंग किसी से छुपी नहीं है. आए दिन दोनों विधायक चर्चाओं में रहते हैं. किसी न किसी तरह एक दूसरे पर वार करते हैं. कभी चैंपियन कर्णवाल को मैदान-ए-जंग का चैलेंज करते हैं तो वहीं कर्णवाल ने कहा था कि आजकल जुबां से नहीं घोड़े से काम चलता है. वहीं एक बार फिर से कर्णवाल ने चैंपियन की गिरफ्तारी में रोक संबंधी याचिका खारिज होने पर चुटकी ली है.

चैंपियन खुद आए मुश्किल में

एक ओर जहां भाजपा विधायक चैंपियन कर्णवाल को जेल भिजवाने की बात कर रहे थे तो अब चैंपियन खुद मुश्किल में आ गए हैं. जी हां हरिद्वार के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद भाजपा से निष्कासित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी पर रोक के लिए याचिका दायर की थी जो की कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद अब पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।

विधायक कर्णवाल फॉर्म में

वहीं इसके बाद अब कर्णवाल फॉर्म में आ गए हैं. कर्णवाल चैंपियन को लेकर तंज कसा और कहा कि विधायक चैंपियन द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और कहा कि चैंपियन ने जो तथ्य पेश किए हैं, वह गलत हैं। कहा कि यह कहा जा रहा है कि उनकी पत्‍‌नी वैजयंती माला पर हत्या का मुकदमा चल रहा है, जो पूरी तरह गलत है। उनकी पत्‍‌नी पर दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज है और जल्द इसका फैसला आ जाएगा। उन्होंने कहा कि कोतवाली रुड़की में दर्ज मुकदमें के संबंध में भी गलत तथ्य पेश किया गया है। यह मुकदमा उनके खिलाफ नहीं है, बल्कि वह इसमें वादी है। फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में यह मुकदमा उनके द्वारा दर्ज कराया गया था।

ऐसा न होने पर वह अपनी मूंछ कटवा देंगे-कर्णवाल

वहीं चैंपियन पर तंज कसते हुए कर्णवाल ने कहा कि विधायक चैंपियन ने यह कहा था कि वह वर्ष 2019 में उन्हें और उनकी पत्‍‌नी को जेल भिजवा देंगे। ऐसा न होने पर वह अपनी मूंछ कटवा देंगे। साल खत्म होने में 10 दिन शेष हैं। ऐसे में देखना यह है कि अब वह क्या करते हैं।

Back to top button