National

पहलवानों को मिला एथलीट नीरज चोपड़ा का समर्थन, कहा जल्द मिले इंसाफ

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। आज प्रदर्शन का छठां दिन है और सारे पहलवान अपनी न्याय की लड़ाई में इंसाफ की आस लगाए बैठे हैं। वहीं अब उन्हें कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। समर्थन मिलने की लिस्ट में अब एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम भी सामने आ गया हैं।

नीरज चोपड़ा ने कहा पहलवानों को मिले न्याय

भारतीय एथलीट और टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी पहलवानों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं । उन्हें भी अब पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर काफी दुख है । उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पहलवानों के लिए दुख जाहिर करते हुए लिखा कि ‘पहलवान इतनी मेहनत करते हैं और उनको इस हालत में देखना दुखी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए और जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए’।

Back to top button