दिल्ली : एनसीआर में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र सिद्धार्थ बंसल ने ऑनलाइन फूड ऐप जोमैटो से काठी रोल और रुमाली रोटी मंगवा रहा था। इसके लिए उसने 142 रुपए एडवांस दे दिए थे। काफी देर तक जब खाना नहीं आया तो उसने इसकी जानकारी एप से मांगी। जानकारी मिली कि खाना डिलीवर किया गया था, लेकिन उसने लेने से मना कर दिया।
सिद्धार्थ ये सुन के चौंक गया और उसने कस्टमर केयर को फोन मिलाया। इसी दौरान उसके पास जोमैटो के नाम से एक फोन आया और उन्होंने बताया कि वह ऐप के कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और उनको पैसे वापस करने हैं। इसके लिए सिद्धार्थ से उसके ऑनलाइन पेमेंट वाली लिंक मांगी गई। जैसे ही सिद्धार्थ ने इसके कुछ देर बाद सिद्धार्थ के फोन में मेसेज आया कि ट्रांजैक्शन के जरिए उसके बैंक अकाउंट से 91 हजार 196 रुपए निकाल लिए गए हैं। इस रकम को निकालने के लिए कुल सात बार ट्रांजेक्शन किए गए। जब तक उसने फोन पर आए मेसेज को देखा, तबतक बहुत देर हो चुकी थी।