Big NewsNainital

YouTuber Saurabh Joshi को मिला धमकी भरा मेल, जी-वैगन पर फायरिंग की दी धमकी

हल्द्वानी के मशहूर YouTuber Saurabh Joshi को कुख्यात भाऊ गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। गैंग ने उन्हें ई-मेल भेजकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है। रकम न देने पर गोली मारने और उनकी जी-वैगन कार पर फायरिंग करने की चेतावनी दी गई है।

यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को मिली जान से मारने की धमकी

सौरभ जोशी ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को उनकी आधिकारिक ई-मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया। मेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग का सदस्य बताया है।

दहशत में यू-ट्यूबर और उनका परिवार

यू-ट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को बताया कि मांग पूरी न होने पर अंजाम गंभीर होगा। धमकी मिलने के बाद से Saurabh Joshi और उनका परिवार दहशत में है। सौरभ ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने भाऊ गैंग के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ रंगदारी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर टीम ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button