भारी बारिश के चलते इन दिनों प्रदेश में नदी-नाले उफान पर है। प्रशासन लगातार लोगों से अलर्ट रहने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके कुछ युवा पुलिस का सिर दर्द बने हुए हैं। ताजा मामला पौड़ी जनपद के कोटद्वार का है। जहां पुलिस की चेतावनी के बाद भी युवाओं की मनमानी जारी है।
दांव पर लगा रहे युवा अपनी जिंदगी
कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी और गदेरे इन दिनों उफान पर हैं। इस बीच कण्वाश्रम मालिनी नदी में कुछ युवा अपनी जान दांव में लगाकर रविवार सुबह व्यायाम करने के लिए पहुंचे। ऐसे में पुलिस ने अभियान चलाकर युवाओं को नदी से बाहर भगाया।
पुलिस की चेतावनी के बाद भी जारी है मनमानी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवाओं को चेतावनी देकर नदी से बाहर भगाया। पुलिस के चले जाने के बाद सभी युवा दोबारा नदी में आ गए। बता दें पिछले 15 दिनों के भीतर खोह नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही बारिश से नदियां कब उफान पर आ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता।