रुड़की: मंगलौर में एक व्यक्ति ने हाईवे के पास खेत में जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने उसपर पानी डालकर आग बुझाई। जिसके बाद शख्स के परिजन उसे घायल अवस्था में मेरठ ले गए।
पुलिस के मुताबिक मोहल्ला पठानपुरा निवासी इसरार (30 वर्ष) साल की सुबह अपने परिजनों से कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद इसरार हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर उसी के बराबर स्थित खेत में चला गया और खुद को आग लगा। इसरार को जलता देख एक बाइक सवार ने इसकी जानकारी पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों को दी। जिसके बाद लोगों ने पानी डालकर इसरार पर लगी आग को बुझाया। घटना के बाद जानकारी इसरार के परिजनों को दी, जो उसे मेरठ स्थित एक अस्पताल लेकर चले गए।