Big NewsUdham Singh Nagar

बिन पास के दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचा युवक निकला घूमने, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उधमसिंह नगर : जिले के गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम कैलाशपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासनिक अमले को दौड़ भाग करनी पड़ी।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हर्ष पाल सिंह ने बताया कि गांव में ही रहने वाला युवक जोकि दिल्ली में नौकरी करता था बिना पास बनाए घर पर आ गया था, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की युवक घर से गायब था। ऐसा कहा जा रहा था कि गूलरभोज जलाशय में घूमने गया हुआ था। उसके बाद पुलिस को फोन करने पर पुलिस ने उसको पंतनगर कोरेन्टीन सेंटर भेजा था और डॉक्टरों ने सैंपलिंग की थी जिसकी रिपोर्ट 30 जून को पॉजिटिव आई है।

वहीं इसके बाद पूरे परिवार को भी संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया है। उक्त युवक के सम्पर्क में माँ ही आई थी व अन्य की पुलिस जांच कर रही है।

Back to top button