Big NewsDehradun

BREAKING : चीन में फंसा तीर्थ नगरी का युवक, चीनी पुलिस ने कैंसिल कराया टिकट, सरकार से गुहार

breaking uttrakhand newsऋषिकेश: चीन में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन में कोरोना वायरस की खतरनाक होती स्थिति के बीच देश और उत्तराखंड के कई लोग वापस लौट आए। इस बीच तीर्थ नगरी ऋषिकेश का एक युवक चीन में फंस गया है। चीनी पुलिस उसे वापस नहीं लौटने दे रही है। चीन में योग प्रशिक्षक के युवक के पिता ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर उनके बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है।

ऋषिकेश का रहने वाला युवक चीन में योग टीचर की नौकरी करता है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण चीन की पुलिस ने रोक लिया है। युवक के परिजनों को बताया कि वो वहां फंस गया है। वो चीन के हेनान प्रांत के नयांग में योग सिखाने का कार्य का करता है। पिछले काफी समय से वह चीन में रह कर कार्य कर रहा है। वह भारत वापस लौट रहा था। उसने टिकट भी बुक करा लिया था, लेकिन चीनी पुलिस ने उसका टिकट कैंसिल करवाकर उसे वहीं रोक लिया है।

Back to top button