देहरादून- राज्य के युवाओँ को नौकरी की मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है।
अब वो समय आ गया है जब युवाओं को अपने आपको इस काबिल बनाना होगा कि वे दूसरों को नौकरी दे सकें। इसके लिए सरकार युवाओं के साथ है।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने युवाओं से उद्योगपति बनने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के हुनर को मांझने के लिए तैयार बैठी है। उनकी हर कदम पर मदद करने को तैयार है। सीएम ने कहा सूबे के नौजवान स्टैण्डअप इण्डिया-स्टार्टअप इण्डिया, स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम, एमएसएमई जैसी नीतियों के जरिए उद्यमी बनने के अपने सपने को संवार सकते हैं और दूसरों को नौकरी देने के काबिल बन सकते हैं।
ये बात राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उस वक्त कही जब वे डीबीएस कॉलेज में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं जयंती पर आयोजति कार्यक्रम शिरकत कर रहे थे। सीएम रावत ने इस मौके पर भ्रष्टाचार की बात को भी युवाओँ से शेयर किया।
सीएम ने कहा भ्रष्ट्राचार का सबसे अधिक नुकसान समाज के निर्धन वर्ग तथा भावी पीढ़ी को उठाना पड़ता है।हमारे नई पीढ़ी ही भ्रष्ट्राचार को जड़ से समाप्त करने की सरकार की मुहिम को सफल बना सकती हैं। रावत ने कहा अभी तक सरकार भ्रष्ट्राचार के मामलों में 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज ही उन्हें टैक्स चोरी की शिकायत से सम्बन्धित एक मैसेज मिला। त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए तथा जांच में लगभग 60 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी गई।