युवाओं से रोजगार को लेकर पीएम मोदी ने युवाओं से वादा किया था। प्रदेश में सरकारी नौकरी मिलने के बाद युवाओं ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है।
पीएम मोदी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 लाख पदों पर सरकारी नौकरी दिए जाने का वादा देश के युवाओं से किया गया थ। जिसके तहत अभी तक लगभग पांच लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात भाजपा नेता कर रहे हैं।
पूरे देश में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी जहां युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए तो वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में भी नियुक्ति पत्र युवाओं को बांटे गए।
70,000 युवाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र
शनिवार को 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। राजधानी देहरादून में भी जिन युवाओं का चयन केंद्रीय कर्मचारी के रूप में हुआ है उनको केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नियुक्ति पत्र बांटे। अजय भट्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा देश के युवाओं से किया था वह उसे पूरा भी कर रहे हैं।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हर महीने रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। अभी तक नवंबर महीने से लेकर सात रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं। जिसमें पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। तो वहीं दिसंबर या जनवरी महीने तक 10 लाख नौकरियों का दिए जाने का वादा प्रधानमंत्री पूरा कर देंगे
युवाओं ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त
युवाओं के सामने इस देश में रोजगार बड़ा संकट लेकर आता है। लेकिन जिस तरीके से बड़ी तादाद में युवाओं को केंद्र सरकार के माध्यम से रोजगार मिल रहा है उसको लेकर युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ने युवाओं में रोजगार देने का विश्वास पैदा किया और पारदर्शी तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। जिसके लिए वह प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।