Big NewsChampawat

घर की छत से गधेरे में गिरा युवक, दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

चंपावत जिले के लोहाघाट की हिटलर मार्केट में एक युवक की छत से पैर फिसलकर गधेरे में गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

घर की छत से गधेरे में गिरने से युवक की मौत

लोहाघाट की हिटलर मार्केट में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां छत पर टहलने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वो गधेरे में जा गिरा। जिस से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंची। युवक को गधेरे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खाने के बाद मकान की छत पर टहल रहा था युवक

बताया जा रहा है कि हिटलर मार्केट का रहने वाला 23 वर्षीय सचिन बोहरा पुत्र प्रहलाद सिंह बोहरा खाना खाने के बाद अपने घर की छत पर टहल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वो घर के पीछे के गधेरे में जा गिरा। जिस से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक की मौत से गांव में पसरा मातम

युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता प्रहलाद सिंह बोहरा हिटलर मार्केट में चक्की चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। युवकी की मौत की खबर के बाद से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button