- Advertisement -
लोहाघाट: थाना क्षेत्र के खेती खान में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है। लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि खेती खान निवासी गौरव परध्यानी ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है।
तहरीर में उसने कहा है कि अपने दोस्तों के साथ खेती खान बाजार जा रहा था। तभी जीजीआईसी गेट के पास नाथू सिंह करायत निवासी कर्ण करायत ने अपने वाहन से उतर कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।
एसओ चौहान ने बताया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नाथू करायत के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 324 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ चौहान ने बताया लोहाघाट थाने से नाथू को गुंडा एक्ट में बंद करने के लिए जिलाधिकारी चंपावत को रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने बताया नाथू के खिलाफ चुनाव के दौरान बलवा करने का मामला भी पाटी थाने में दर्ज है।