पिथौरागढ़- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार केा पिथौरागढ़ में ’’आपकी राय-आपका बजट’’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड के आगामी बजट के सम्बंध में महिलाओं से संवाद किया तथा प्रस्तावित बजट हेतु महिलाओं के कल्याण आदि विषयों पर उनसे सुझाव आमंत्रित किये। कार्यक्रम में जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय सहित दूरस्थ सीमान्त ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं द्वारा उत्तराखण्ड के आगामी बजट के लिए विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव दिये।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो हर वर्ग, क्षेत्र का विकास हो इसके अनुरूप बजट तैयार करने के लिये राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सभी से राय ली जा रही हैं उन्होंने कहा कि बजट राज्य के विकास की प्रथम सीड़ी है इसके निर्धारण में समाज के प्रत्येक व्यक्ति वर्ग की भागीदारी होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आगामी बजट, राज्य के विकास के साथ ही समाज की विभिन्न समस्याओं व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जायेगा।
महिलाओं और छात्राओं ने दिए अपने सुझाव
कार्यक्रम में जनपद पिथौरागढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने ’’आपकी राय-आपका बजट’’ के संबंध में अनेक सुझाव दिये जिसमें प्रगतिशील काश्तकार रेखा भंडारी द्वारा महिलाओं की किसान बही बनाये जाने, गौडिया गांव की मंजू बिष्ट द्वारा दूध के दाम बढ़ाये जाने एवं महिलाओं हेतु गौशाला का निर्माण किये जाने, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी भट्ट द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्येक्रम के तहत कार्य कर रही महिलाओं को विशेष मंच एवं उनका सम्मान किये जाने की बात रखी.
स्कूली छात्राओं ने लिया हिस्सा
वहीं एलडब्ल्यूएस भटकोट की कक्षा 9 में पढ़ने वाली गरिमा मेहरा द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी खोले जाने व स्मार्ट क्लाास प्रारम्भ किए जाने एवं इसी विद्यालय की कक्षा 11 में पढ़ने वाली मुस्कान द्वारा बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र परिवर्तन होने पर बालिकाओं हेतु आवास एवं आवागमन की सुविधा मुहैया कराए जाने, बालिका इंटर काॅलेज ऐंचोली की कंचन जोशी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा हेतु प्रत्येक बालिका इंटर काॅलेज में बस की सुविधा मुहैया कराए जाने, भारती पंत द्वारा शिक्षा को व्यवसायिक एवं रोजगार परक बनाए जाने, शिक्षा जोशी द्वारा सरकारी विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला एवं अध्यापकों की तैनाती किए जाने का सुझाव माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।
अन्य सुझाव
इसी प्रकार विधवा पेंशन की राशि बढ़ाए जाने, पेयजल एवं मार्ग निर्माण के साथ ही गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सुविधा मुहैया कराए जाने, आशा कार्यकत्रिओं का मानदेय बढ़ाए जाने, दूध का मूल्य बढ़ाए जाने, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान हेतु चारहदीवारी बनाए जाने, कैरियर काउंसलिंग के साथ ही प्लैसमेंट की व्यवस्था किए जाने,प्रत्येक विद्यालय में कैंटीन खोलने के साथ ही मुफ्त में स्कूल ड्रेस एवं पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने, उच्च शिक्षा हेतु सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही.
प्राप्त सुझाव महिलाओं की तस्वीर बदलने में कारगर सिद्ध होंगे
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि बजट के लिये प्राप्त सुझाव महिलाओं की तस्वीर बदलने में कारगर सिद्ध होंगे। प्राप्त सभी सुझावों को बजट प्रस्ताव में शामिल किया जायेगा। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 08 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही महिला कर्मचारियों के पीएफ में उनके द्वारा जमा की गई धनराशि में कटौती की गयी है। जिसके उपरान्त उन्हें अब अधिक वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2019 तक महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु 75 हजार करोड़ रूपये का प्रविधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा, सम्मान की दृष्टि से 01 करोड़ 88 लाख शौचालयों का पूरे देश मेें बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि महिलाऐं विशेष रूप से पशुपालन से जुड़ी रहती है इस हेतु पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रूपये का बजट का प्राविधान केंद्र सरकार द्वारा रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां ठंडे पानी में ट्राउट मछलियां की अधिक संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के लिये प्रधानमंत्री द्वारा 6 हजार रू0 दिये जाने का प्राविधान किया गया है। इसके अतिरिक्त सुकन्या समृद्वि योजना में वर्तमान तक 01 करोड़, 26 लाख बैंक खाते खोलकर सरकार द्वारा इन खातों में 19 हजार, 183 करोड़ रूपये जमा किये गये है। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण का बजट भी केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाकर 1366 करोड़ रूपये किया गया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, विधायक बिशन सिंह चुफाल, विधायक मीना गंगोला, आचार्य शिव प्रसाद ममगाई, जिलाधिकारी सी.रविशंकर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वयं सहायता समूह, विभिन्न संगठनों से आई महिलाए आई.