Haridwarhighlight

देखें VIDEO : नील गाय बचाने गंगनहर में कूदा चाय बेचने वाला युवक, जान पर खेलकर बचाया

रुड़की: गंगनहर में डूबती नील गाय के लिए चाय बेचने वाला युवक फरिश्ता साबित हुआ। गंगनहर में नील गाय डूबती देख चाय बेचने वाले युवक ने गंगनहर में छलांग लगाकर नील गाय को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। काफी प्रयासों के बाद युवक कुछ और युवकों के प्रयास से गाय बचाने में सफल रहा।

गंग नगर में एक नील गाय बहकर आ रही थी। उसको बहता देख लोगों शोर मचाया तो चाय बेचने वाला युवक तुरंत पुल पर पहुंच गया और गाय को बचाने के लिए गंगनहर में कूद पड़ा। मोनू नाम के ये लड़क गंगनहर के किनारे बनी झोपड़ियों के पास चाय की दुकान चलाता है। वो पहले भी इस तरह से लोगों को जानवरों की जान बचा चुका है।

Back to top button