Nainitalhighlight

रामकथा आयोजन के दौरान मंदिर में प्रसाद बना रहा था युवक, सिलेंडर में लगी आग, बुरी तरह झुलसा

नैनीताल के गुलजारपुर में स्थित मंदिर में राम कथा के दौरान प्रसाद बनाते समय सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रसाद बनाने के दौरान फटा सिलेंडर

नवरात्रि के उपलक्ष्य में गुलजारपुर स्थित कृपा धाम में राम कथा का आयोजन किया जा रहा था। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद गणेश सिंह सामंत ने सिलेंडर को मंदिर परिसर से बाहर फेंकने की कोशिश की।

बुरी तरह झुलसा युवक

सिलेंडर को बाहर फेंकने के दौरान युवक बुरी तरह से आग से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर हल्द्वानी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने गणेश सिंह की हालत नाजुक देख इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल गणेश सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button