Big NewsUdham Singh Nagar

लिफ्ट मांगकर घर जा रहा था युवक, सड़क हादसे में मौत

उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में एनएच 74 पर धौलपुर के पास ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गईष जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर

उधम सिंह नगर में एनएच 74 पर धौलपुर के पास बाइक सवार युवकों एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार युवक घायल हो गया। ट्रक कुछ दूर तक बाइक को अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद रुद्रपुर में ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।

मृतक ने बाइक सवार से मांगी थी लिफ्ट

मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर के बरखेड़ा निवासी आलम की शिवपुर में हेयर ड्रेसर की दुकान है। आलम रात को अपनी दुकान को बंद कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान अर्जुन राय (30) से उससे लिफ्ट मांगी। दोनों धौलपुर के पास एनएच पर ही पहुंचे थे कि एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें अर्जुन राय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।

गुस्साए लोगों ने की ट्रक में तोड़फोड़ की कोशिश

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को रोक लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक मजदूरी करता था और तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button