Chamolihighlight

चलती कार से बाहर लटककर स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने उतारा खुमार, ऐसे सिखाया सबक

सोशल मीडिया के चस्के में डूबे युवाओं के ऊपर रील्स और शॉर्ट वीडियो को लेकर गजब का क्रेज चढ़ा हुआ है. कुछ लोग तो चंद लाइक और व्यूज पाने के लिए खतरनाक वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला चमोली से सामने आया है. चमोली पुलिस ने कार की खिड़की से बाहर लटक रहे लड़के को रुकवाकर सबक सिखाया है.

चलती कार से बाहर लटककर स्टंट कर रहा था युवक

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमानचट्टी क्षेत्र में इनोवा में सवार एक सैलानी चलते कार से बाहर लटककर डांस, स्टंटबाजी और फोटोग्राफी कर रहा था. यह खतरनाक गतिविधि न केवल उसकी अपनी जान को खतरे में डाल रही थी, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य चालकों के लिए भी खतरा पैदा कर रही थी. कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वाहन को तत्काल बद्रीनाथ चेक पोस्ट पर रोकाकर वाहन में सवार युवक रॉबिन पुत्र रहमत निवासी चम्बा के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई.

अपने साथ-साथ राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे युवा

यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रील और वीडियो बनाने की लालसा में युवाओं द्वारा की जा रही लापरवाही को उजागर करती है. कई युवा चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट और खतरनाक हरकतें करते हुए अपनी जान ही नहीं, बल्कि अन्य वाहन चालकों व राहगीरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना किसी भी तरह से उचित नहीं है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button