Udham Singh Nagarhighlight

युवक को झगड़े का बीचबचाव करना पड़ा भारी, चाकू से गौदा, मौत

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में दो युवको के बीच झगड़े में बीच-बचाव करना युवक को भारी पड़ गया। बीचबचाव करने गए युवक को चाकू से गॉड कर बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

युवक को झगड़े का बीचबचाव करना पड़ा भारी

मामला आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक अरुण साहनी (29) पुत्र जगदीश साहनी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करता था।

बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले हिम्मतपुर में दो लड़के आपस में झगड़ रहे थे। इस पर अरुण बीच बचाव करने की कोशिश करने लगा। तभी एक युवक ने अरुण पर चाकू से हमला कर दिया।

इलाज के दौरान युवक की मौत

हमले में अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने इलाज के तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत देख उसे हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया। देहरादून में इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई।

तहरीर आने के बाद की जाएगी कार्रवाई

पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस को परिजनों की तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button