प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जैसे आंसू प्याज काटते वक्त निकलते थे वो अब खरीदते हुए निकल रहे हैं. लोगों ने प्याज से दूरी बनी ली है. जहां खाने में एक-दो प्याज के डगह अब आधा या बिन प्याज के दाल सब्जी में तड़का लगाया जा रहा है. आज बाजार में प्याज 100, 120, 150 रुपये किलो बिक रहा है जिनसे आम जन के आंखों में आंसू ला दिए हैं.
इस बीज प्याज को लेकर एक टिकटॉक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां एक शख्स ने शादी में दुल्हन को 5 किलो प्याज गिफ्ट में दिया है. युवक प्याज की टोकरी इस वीडियो में दुल्हन को देता नजर आ रहा है जिससे दुल्हन हंसती है. ये टिकटॉक पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को @sweetykanji नाम के टिकटॉक यूजर ने पोस्ट किया है. जिसके अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.