विकासनगर के मुख्य बाजार में स्थित होटल की छत से गिरने की वजह से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फोन पर बात करना बड़ा भारी
मृतक की पहचान विशाल जोशी (30) पुत्र कुशवानंद जोशी निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। पुलिस द्वार दी जानकारी के मूत्रबी विशाल ने बीते गुरुवार को सुबह करीब 11.00 बजे भट्टा रोड स्थित चौहान होटल में रुकने के लिए कमरा लिया। दोपहर दो बजे उसने होटल के स्टॉफ को बताया कि वह दही लेने के लिए पास में ही स्थित दुकान पर जा रहा है। इसके बाद वह फोन पर बात करते हुए सीढ़ियों से होता हुआ छत पर पहुंच गया।
फोन पर बात करते करते छत से नीचे गिरा युवक
बताया जा रहा है युवक फोन पर बात करता हुआ ही बगल में स्थित होटल बजाज की छत पर पहुंच गया। इस दौरान फोन पर बात करता हुआ वह नीचे सड़क पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। राहगीर युवक को इलाज के लिए निजी वाहन से ही अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कही युवक छत से तो नहीं कूदा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।