Udham Singh NagarBig News

युवक ने घर में घुसकर किशोरी पर झोंका फायर, हालत गंभीर, पढ़ें पूरा मामला

उधमसिंह नगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सिरौली गांव एक युवक ने किशोरी के घर में घुसकर उस पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद आनन-फानन में किशोरी के परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे. किशोरी की हालत गंभीर देख उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

युवक ने घर में घुसकर किशोरी पर झोंका फायर

घटना सोमवार की है. मिली जानकारी के अनुसार मो. अशफाक हुसैन निवासी सिरौली वार्ड – 19 मजदूरी करता है. हर रोज की तरह ही अशफाक सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला. इस दौरान अशफाक की पत्नी नईमा और बच्चे घर पर अकेले थे. दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक युवक ने उनका दरवाजा खटखटाया. अशफाक की बेटी ने दरवाजा खोला तो युवक ने उसके ऊपर देशी कट्टे से फायर झोंक दिया.

किशोरी को किया हायर सेंटर रेफर

किशोरी ने बचने का प्रयास किया लेकिन गोली उसकी सीधे हाथ की कलाई में लग गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलभट्टा थाना इंचार्ज रविन्द्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों के साथ किशोरी को सीएचसी पहुंचाया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच रही है की आखिर युवक कौन था. जिसने किशोरी पर घर में घुसकर फायर झोंक दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button