Nainitalhighlight

लाठी डंडों से पीटकर युवक को किया अधमरा, न्याय के लिए भटक रहा पिता, सामने आया CCTV

उत्तराखंड के हल्द्वानी से दबंगों की दबंगई सामने आई है, जहां टीपी नगर क्षेत्र में मामूली विवाद पर एक युवक को लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा गया की वो अधमरा हो गया. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है की किस दर्जनों युवक बीच सड़क में एक युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं.

https://twitter.com/KUttarakhand/status/1827608733624758427

लाठी डंडों से पीटकर युवक को किया अधमरा

घटना का वीडियो सामने आने के बाद भी पीड़ित के पिता इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, दरअसल घटना छह अगस्त की है. घटना के बाद से अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोग ऊंची पहुंच रखते हैं.

न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित के पिता

पुलिस उनके दबाव में काम कर रही है. जिसके चलते अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है. वहीं इस मामले में सीओ नितिन लोहनी ने सफाई देते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button