Business : Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन सरकारी स्कीम में करें निवेश, होगा फायदा, जानें यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Post Office schemes: पोस्ट ऑफिस की इन सरकारी स्कीम में करें निवेश, होगा फायदा, जानें यहां  

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
सुकन्या समृद्धि योजना You will get benefit by investing in these government websites of Post Office, know here

हमें निवेश करना है लेकिन रिस्क भी नहीं लेना। ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा समर्थित निवेश योजनाएं ही आखिरी रास्ता है जो आपको गारंटी रिटर्न दे और रिस्क भी कम हो। भारतीय डाकघर देश में ऐसी कई सरकारी स्कीम चला रहा है, जहां आपको सालाना 8.2 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। कम रिस्क, ज्यादा ब्याज और गारंटी रिटर्न और तीनों मिले तो निवेश करने में ज्यादा परेशानी किसी को नहीं होती। पोस्ट ऑफिस ऐसी कई स्कीम चलाता है जिसे छोटी बचन योजना भी कहा जाता है। आईये जानते हैं इन स्कीम के बारे में।

सुकन्या समृद्धि योजना What-is-sukanya-samriddhi-yojana-in-post-office-
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना (Post Office scheme: Sukanya Samridhi Yojna)

अगर आप सीनियर सिटीजन वाले स्कीम के लिए पात्र हैं तो आप सुकन्या सृमृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम पर सरकार वर्तमान में 8 प्रतिशत का ब्याज दे रही है जो सीनियर सिटीजन स्कीम के बाद सबसे अधिक है। इस स्कीम पर तभी निवेश किया जा सकता है जब आपकी बेटी हो जिसकी उम्र 10 साल से कम हो। एक परिवार में अधिकतम जो लड़कियों के नाम पर इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं।

आपको इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रूपये का निवेश करना होगा हालांकि आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। खाता खोलने की तारीख से 21 साल के बाद यह अकाउंट मैच्योर हो जाता है। बच्ची की 18 साल की उम्र में या 10 वीं पास होने पर आप इस अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।

Post Office schemes, national saving certificate,
National Saving Certificate

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National saving certificate)

इस स्कीम में सरकार आपको सालाना 7.7 प्रतिशत का ब्याज देती है। इस स्कीम में निवश करने की न्यूनतम राशि 1000 रूपये और अधिकतम कोई राशि नहीं है। इस स्कीम में कोई भी वयस्क निवेश कर सकता है। पांच साल के बाद यह अकाउंट मैच्योर हो जाता है।

Post Office Saving Scheme

सीनियर स्टीजन सेविंग स्कीम (Post Office schemes for senior citizen saving)

पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी स्कीम है। इस स्कीम का ब्याज सबसे ज्यादा है। वर्तमान में सरकार इस स्कीम पर सबसे ज्यादा 8.2 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 60 से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा 55 साल से अधिक और 60 साल से कम आयु के रिटायर लोग भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है, हालांकि ऐसे लोगों को उनके सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर इस योजना में निवेश करना होगा।

इस योजना में न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 30 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं। यह अकाउंट 5 साल के बाद मैच्चयोर होता है। हालांकि आप इसे बढ़ा भी सकते हैं।

इसके अलावा आप किसान विकास पत्र (7.5 प्रतिशत ब्याज) , महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (7.5 प्रतिशत ब्याज), पब्लिक प्रोविडेंड फंड (7.1 प्रतिशत ब्याज) में भी निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

Share This Article