दावा है कि बराड़ा में जलने वाला रावण का पुतला दुनिया में सबसे ऊंचा होगा। इसे बनाने में 4 कुंतल मैदे की लेई खर्च हुई है। 25 क्विंटल लोहे के पाइप, एंगल और छड़ों के अलावा 13 क्विंटल से अधिक बांस और एक कुंतल से ज्यादा सुतली का इस्तेमाल रावण के पुतले को बनाने में किया गया है।
जबकि ढाई क्विंटल फाइबर और तीन क्विंटल कागज से चेहरा बनाया गया है। वहीं रावण के परिधान के लिए एक कुंतल कपड़ा इस्तमाल किया गया है।तब जाकर अंबाला के बराड़ा का रावण तैयार हुआ है।