ब्यूरो- सांसद से योगी आदित्यनाथ बने सीएम। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश की कमान भाजपा आलाकमान ने योगी आदित्यनाथ को सौंपी है। आज योगी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ महामहिम राज्यपाल रामनाइक ने दिलवाई। इस मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज भी मौजूद रहे। योगी के शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।