दिल्ली : आज 21वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरा देश योगमय हो गया है. योग स्वास्थय शरीर और स्वास्थय जीवन के लिए बेहद जरुरी है इसलिए इसे खास पहचान देने और लोगों तक पहुंचाने के लिए एक खास दिन रखा गया साथ ही इसकी शिक्षा भी दी जाने लगी. य़ोग दिवस के मौके पर पहाड़ से लेकर मैदान तक देवभूमि योगमयी हुई। सीएम समेत कई दिग्गजों और जनता ने देहरादून में योग किया औऱ वहीं योग दिवस के मौके पर मौसम ने भी पूरा साथ दिया।
संसद भवन में आयोजित योग कार्यक्रम
वहीं 21वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संसद के प्रांगण में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस योग कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट और पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया. इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य सांसद और संसद भवन के कर्मचारियों ने भी योग किया.
वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रांची की जनता के बीच रांची के जनता के साथ योग दिया और लोगों को स्वास्थय रहने का संदेश दिया.