Big NewsDehradun

कल लपता हो गया था डेढ़ साल का अंश, खाली प्लाट में मिला शव, मौत या हत्या!

breaking uttrakhand newsकाशीपुरः गणतंत्र दिवस की दोपहर से लापता डेढ़ वर्षीय मासूम का शव घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े एक प्लाट में मिला। मासूम का शव प्लाट में जमा पानी में मिला है। जानकारी के अनुसार ढकिया गुलाबो निवासी मानसिंह का डेढ़ साल को बेटा अंश कल दोपहर करीब 12 बजे घस से गायब हो गया था।

परिजन तब से ही उसकी खोज में जुटे थे। रात तक तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो, पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी देर रात तक खोजती रही, लेकिन पता नहीं चल सका। आज सुबह तड़के बच्चे को शव गांव के पास ही एक खाली प्लाट में जमा पानी में मिला है। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे का शव मिलने से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।

Back to top button