देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे मेंं देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने इन 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई इलाकों में बादल फटने की संभावना भी जताई है जिसकों देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है.
इस अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने को कहा है और लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है.