highlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: यशपाल आर्य ने संभाली नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी, कही ये बड़ी बात

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी कुर्सी संभाल ली है। यशपाल आर्य ने पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी दवेंद्र यादव और अन्य सीनियर नेताओं की मौजदूगी में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान वहां कई विधायक भी मौजूद रहे। आर्य ने कहा कि विधानसभा में राज्य की जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सदन में अपनी बात को रखेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास युवा और अनुभवी प्रतिभावान विधायक हैं। उन्होंने कहा कि हम जनता हितों के मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बनाएंगे और जनता के लिए सरकार को अच्छी कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे। कहा कि राज्य की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी।

Back to top button