पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने बताया कि बैठक में देहरादून मसूरी रोप-वे निविदा, हरिद्वार स्थित आनन्दवन समाधि में पार्किंग निमार्ण पर और आइडीपीएल में अन्तर्राष्ट्रीय कनवेंक्शन सेन्टर और वैलनेस सिटी विकसीत किये जाने के लिए तकनीकी सलाहकारों के चयन पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक रोपवे परियोजना को नये सर्वे के आधार पर पीपीपी मोड़ में निजी निवेशक के माध्यम से विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शासन से स्वीकृत वित्तीय वर्ष 2019-20 से जारी 35.00 करोड़ के बजट के सापेक्ष मद वार धनराशि का निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त परिषद के विभिन्न अनुभागों की ओर से पर्यटन कोष में जमा धनराशि 3.84 करोड़ का विवरण प्रस्तुत किया गया। पर्यटन नीति, रिवर राफिटंग, क्यांिकंग और एरोस्पोस्र्ट नियमावलियों पर चर्चा की गयी।