
Non Hindus Entry ban in Yamunotri Dham: बदरी-केदार और गंगोत्री धाम के बाद अब यमुनोत्री धाम में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों की माने तो आने वाले अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है। इसी दौरान धाम में ये नियम लागू कर दिया जाएगा। तो वहीं प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के साथ-साथ अन्य संतों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी निंदा की।
अब यमुनोत्री धाम में भी गैर हिंदूओं के प्रवेश पर रोक Non Hindus Entry ban in Yamunotri Dham
गुरुवार को यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल ने कहा कि यूपी के प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को जिस तरह से स्नान के लिए रोका गया। उससे सनातनियों की भावनाए आहत हुई है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
चारधाम यात्रा के दौरान धाम में नियम लागू होगा
आगे उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। यमुनोत्री में भी गैर सनातनियों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान धाम में ये नियम लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद कोई भी गैर सनातनी धाम के आसपास प्रवेश नहीं कर पाएगा।
बीकेटीसी के अधीन आने वाले 45 से ज्यादा मंदिरों में भी रोक
बताते चलें कि इससे पहले बदरीनाथ, केदारनाथ धाम में भी गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई थी। इसके साथ ही बीकेटीसी के अधीन आने वाले 45 से ज्यादा मंदिरों में भी गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक है। बीकेटीसी की तरफ से आगामी बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
हरकी पैड़ी पर भी लगे बोर्ड
इसके साथ ही श्रीगंगा सभा ने हर की पैड़ी के साथ कई अन्य घाटों पर भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर बोर्ड भी लगाए गए हैं। ब्रिटिश हुकूमत में लागू म्यूनिसपल एक्ट के तहत ये फैसला लिया गया है। बोर्ड्स पर साफ तौर पर ये चेतावनी लिखी गई है कि नियमों का उल्लंघन के करने पर कार्यवाही की जाएगी।