हरिद्वार : कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में फैला हुआ है। ऐसे में केन्द्र और सभी राज्य सरकारें कोरोना से लड़ने के लिए जनता से एकजुटता की अपील कर रही हैं और साथ ही कई तरह से जागरूक कर रही हैं। तो वहीं हरिद्वार में एक अनोखे ही रूप में जागरूकता अभियान देखने को मिला। जब खुद यमराज हरिद्वार के सड़कों पर उतर आए और शहरवासियों को घरों से बाहर ना निकलने को जागरूक करते हुए नजर आए।
हरिद्वार के खड़खड़ी चौकी इंचार्ज के प्रयास से क्षेत्र में लोगों को लॉक डॉउन के प्रति गम्भीर और वाइरस के बचाव को घरों में ही रहने की सलाह के लिए एक अनूठा प्रयास करते दिखायी दिए। यहां खड़खड़ी में कोरोना वायरस के कहर को समझाने के लिए गलियों में यमराज खुद उतरे और गली गली घूम कर लोगों को कोराना वाइरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह देते दिखाई दिए।
इस पर खड़खड़ी इंचार्ज विजय प्रकाश का कहना है कि लोग ऐसे प्रयोगो से जल्द ही सिख लेते है पूर्व में भी इस तरह के प्रयोग उनके द्वारा हैल्मेट को लेकर किए गये जो सफल भी रहें है वहीं यमराज बने मोहन वर्मा का कहना है इस समय महामारी फैली हुई अगर लोगों ने एक दूसरे से दूरी नहीं बनायी और लॉक डॉउन के साथ साथ सोशल डिस्टेनसिंग का पालन ना किया तो बहुत बड़ी समस्या में देश आ जाएगा।