Entertainment

Yami Gautam Baby: यामी गौतम ने दिया बेटे को जन्म, बच्चे का रखा ये अनोखा नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) के घर एक लान्हा मेहमान आया है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की खबर सुर्ख़ियों में आई थी। ऐसे में अब पहली बार मां बनने के बाद अभिनेत्री ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है।

Yami Gautam ने बेटे को दिया जन्म

यामी गौतम और आदित्य धर (Aditya Dhar) के घर किलकारियां गूजी है। बता दें की ये कपल का पहला बेबी है। ऐसे में परिवार समेत फैंस भी कपल के लिए काफी खुश हैं। ऐसे में यामी ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया की उनके घर 10 मई यानी अक्षय तृतीया के मौके पर एक नन्हा मेहमान (Yami Gautam Baby Boy) आया है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रिवील किया है।

yami gautam baby boy name reveal post

यामी के बेटे के नाम का मतलब

अपने बेटे का नाम यामी गौतम ने ‘वेदविद’ (Vedavid) रखा है। वेदविद संस्कृत से लिया गया है। वेदा और विद से ये नाम जुड़कर बना हैं। वेदविद का मतलब हैं “वेदों को जानने वाला”। वेदविद भगवान विष्णु के नामों में से एक है। कैप्शन में यामी ने लिखा की वो पैरंटहुड के इस खूबसूरत सफर पर निकल गए है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Back to top button