Article 370 Box Office: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 23 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने अब तक 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
ओपनिंग डे में शानदार कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म ने कितनी कमाई की है।
दूसरे दिन इतने करोड़ का किया कारोबार
खबरों की माने तो Article 370 फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में बढ़ोतरी आई है। पहले दिन जहां फिल्म ने 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन फिल्म ने 7.5 करोड़ की कमाई की। फिल्म की टोटल कमाई 13.56 करोड़ हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
‘आर्टिकल 370’ की कहानी और कास्ट
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘आर्टिकल 360’ सच्ची घटना पर बेस्ड है। ये फिल्म सरकार द्वारा article 370 हटाए जाने के ऊपर बनी है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो यामी के अलावा, प्रियामणि, अरुण गोविल और वैभव तत्ववादी अभिनय करते नज़र आएंगे।