Big News : आधे घंटे से नाई सोता घाट पर बैठे पहलवान, लोग कर रहे समझाने का प्रयास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आधे घंटे से नाई सोता घाट पर बैठे पहलवान, लोग कर रहे समझाने का प्रयास

Yogita Bisht
2 Min Read
Wrestler protest

पहलवान हरिद्वार पहुंचने के बाद आधे घंटे से नाई सोता घाट पर बैठे हैं। पहलवान गंगा में आज अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। लोग पहलवानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

नाई सोता घाट पर बैठे पहलवान

दिल्ली से आने के बाद अब पहलवान हरिद्वार में डट गए हैं।  विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान आधे घंटे से नाई सोता घाट पर बैठे हैं। पहलवानों का कहना है कि वो अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे। जबकि लोग उन्हें ऐसा ना करने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

मेडल हाथ में लेकर रो पड़े पहलवान

खिलाड़ी अपने मेडल लेकर नाई सोता घाट के पास आधे छंटे से बैठे हुए हैं। इससे पहले पहलवान मेडल हाथों में लेकर रो पड़े। आसपास मौजूद कई लोगों की आंखें भी पहलवानों को देखकर नम हो गईं। दूसरी तरफ भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई।

तीर्थ है नहीं बनने देंगे राजनीति का अखाड़ा

पहलवानों के गंगा में मेडल प्रवाहित करने पर श्री गंगा सभा ने इसका विरोध किया है। श्री गंगा सभा का कहना है कि सनातन का पवित्र तीर्थ स्थल है। इसे राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वहो पहलवानों को ऐसा करने से रोके।

गंगा दशहरा के कारण घाटों पर है भीड़

गंगा दशहरा होने के कारण हरिद्वार में हर की पैड़ी और सभी घाटों के पास बीड़ है। लोग आज आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसके साथ ही शाम को गंगा आरती के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है। ऐसे में पहलवानों की का कोई भी कदम बड़ी दुर्घटना या भगदड़ का कारण बन सकती है‌। 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।