Sportshighlight

DC vs RCB Final: ट्रॉफी के लिए दिल्ली और आरसीबी में होगी भिड़ंत, जानिए फ्री में कहां देखें लाइव मैच?

DC vs RCB Final: महिला प्रीमियर लीग(WPL 2024) अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। ऐसे में दोनों फाइनलिस्ट टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज खिताबी मुकाबला होगा। जहां RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस(MI) को शुक्रवार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में चलिए जानते है की कब और कहां आप ये फाइनल मुकाबला लाइव देख सकते है।

कब है फाइनल मुकाबला? (DC vs RCB Final)

मंधाना की कॅप्टेन्सी में आरसीबी पहली बार खिताबी मुकाबला खेलती नजर आएगी।तो वहीं मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर रही है। दोनों के बीच ये फाइनल मुकाबला रविवार यानि 17 मार्च को खेला जाएगा। दोनों के बीच ये खिताबी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

DC और RCB के बीच कब शुरू होगा मैच?

WPL 2024 में आरसीबी और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे SE शुरू होगा। तो वहीं टॉस आधा घंटा पहला यानि सात बजे होगा। टीवी चैनल पर ये फाइनल मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित होगा। ऐसे में टीवी पर आप इस फाइनल मुकाबले का मजा स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी (Sports18 1 and Sports18 1 HD) में ले सकते है।

फ्री में कहां देखे DC vs RCB Final लाइव मैच?

तो वहीं मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग का मजा आप फ़ोन से भी ले सकते है। जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर ये मुकाबला आप फ्री में लाइव देख सकते है। BAS आपको फ़ोन या लैपटॉप में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप डाउनलोड करना है।

Back to top button