Big NewsDehradunhighlight

ऋषिकेश एम्स की मैस के खाने में कीड़े ही कीड़े, छात्रों ने लगाया ताला, चिपकाया नोटिस

AIIMS UTTARAKHAND

ऋषिकेश : उत्तराखंड में आईसोलेश वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के खाने में अक्सर कीड़े मिलने का मामला सामने आया। लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। वहीं अब नामी और बड़े अस्पताल ऋषिकेश एम्स से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां भविष्य के डॉक्टरों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जी हां एमबीबीएस के छात्रों को कीड़े वाला खाना परोसा जा रहा है जिससे छात्रों में रोष है। चावल हो या दाल या कोई और व्यंजन सबमें कीड़े पाए गए जिससे छात्र-छात्राओं में उबाल है। गुस्साए छात्रों ने मैस के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दिया है और मैस में ताला लगा दिया है।

AIIMS UTTARAKHAND

ऋषिकेष एम्स में एमबीबीएस के छात्रो के खाने में मिले कीड़े

आपको बता दें कि ऋषिकेष एम्स में एमबीबीएस के छात्रो के खाने में कीड़े मिले हैं। ये पहला मामला नहीं है जम मैस के खाने में कीड़े मिले बल्कि इससे पहले भी ऐसा हुआ है लेकिन कोई इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। खाने में कीडे़ मिलने से गुस्साये एमबीबीएस के छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया और मैस पर ताला लगाकर बाहर बोर्ड चस्पा किया। वहीं हंगाम देख औऱ शिकायत मिलने पर एम्स प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने मैस का निरीक्षण किया।

गुस्साए एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का कहना है कि मैस के खाने में अक्सर कीड़े मिले हैं जिससे उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे पूर्व भी मैस में इस प्रकार की शिकायतों का एम्स प्रशासन ने कई बार निरीक्षण किया और मैस संचालक को चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही कई बार मैस संचालक से स्पष्टिकरण भी मांगा गया है लेकिन हालत जस के तस हैं।

Back to top button