International News

दुनिया के सबसे महंगे केक की कीमत 7 करोड़, जानिए क्या है खास

Breaking uttarakhand newsआजकल कोई भी फंक्शन हो चाहे शादी की सालगिराह हो या बच्चे से लेकर बूढ़े-बुजुर्गेों का जन्मदिन केक का खास महत्व होता है. बाजारों में केक कई डिजाइनों और फ्लेवरों में मिलते हैं. डिजाइन, साइज और फ्लेवर के हिसाब से केक की कीमत भी अलग-अलग होती है लेकिन क्या आपने कभी सात करोड़ के केक के बारे में सुना या 7 करोड़ का केक देखा है नहीं न तो आइये देखिए औऱ जानिए आखिर 7 करोड़ का केक कहां बनाया गया औऱ इसमे खास क्या है.

दरअसल, दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दुल्हन की तरह दिखने वाला एक पुतला तैयार किया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन असल में ये कोई पुतला नहीं है बल्कि दुनिया का सबसे मंहगा केक है. इस केक का स्वाद कैसा होगा ये अलग बात है, लेकिन इसकी कीमत चौंकाने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केक की कीमत 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ रुपये है. इसकी खास बात यह है कि इसे खाया भी जा सकता है. इसे बनाने में खाने योग्य 3 कैरट के हीरे और लेसवर्क का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 1 हजार अंडे और 20 किलो चॉकलेट भी लगी है. इतना ही नहीं, इसकी सजावत करने में 5 हजार फूल और मोती का इस्तेमाल किया गया है. इस केक की लंबाई 182 cm है. केक को तैयार करने में 10 दिन का समय लगा है. केक का वजन 120 किलो है. इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री की वजह से यह केक इतना मंहगा है. यह केक इतना आकर्षक है कि दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा हो रही है.

Back to top button