International News

दो टन प्याज से बनाया गया विश्व का सबसे बड़ा सांता क्लॉज, दिया खास संदेश

क्रिसमस के मौके पर विश्व के जाने माने सैंड सुदर्शन पटनायक ने ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर विश्व का सबसे बड़ा सांता क्लॉज बनाया है। इस सांता क्लॉज को उन्होनें प्याज और रेत की मदद से बनाया है। साथ ही पटनायक ने अपने अनोखे अंदाज में देश और दुनिया के लोगों को संदेश दिया है। उन्होनें सांता क्लॉज की मूर्ति के सामने मैरी क्रिसमस लिखा है और खास संदेश देते हुए लोगों से इस धरती को हरा भरा करने की अपील की है।

दो टन प्याज से बनाया गया सांता

सुदर्शन पटनायक ने बताया कि इस विशाल मूर्ति को बनाने में दो टन प्याज का प्रयोग किया गया है। पटनायक ने यह भी कहा कि हर साल, क्रिसमस के दौरान हम पुरी के ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर कुछ अलग मूर्तियां बनाने की कोशिश करते हैं। इस बार हमने दुनिया का सबसे बड़ा सांता क्लॉज बनाया है जो प्याज और रेत से बना है। ये मूर्ति 100 फीट लंबी, 20 फीट ऊंची और 40 फीट चौड़ी है। साथ में हमने एक संदेश दिया है- एक पौधा उपहार में दें, धरती को हरा-भरा करें।

मूर्ति को बनाने में लगे 8 घंटे

पटनायक ने बताया कि मूर्ति को बनाने में 8 घंटे लगे हैं। जब पूरी दुनिया क्रिसमस मनाएगी तब ये देखा जाएगा कि भारत में रेत और प्याज से दुनिया का सबसे बड़ा सांता क्लॉज बनाया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया ने इस सैंड आर्ट को दुनिया का सबसे बड़ा प्याज और रेत से बना सांता क्लॉज घोषित किया है।    

Back to top button